लोकसभा चुनाव से पहले जोर पकड़ने लगा मूल निवास का मुद्दा…कल होगा बड़ा आंदोलन

देहरादून : उत्तराखंड में काफी समय से भू कानून की मांग की जाती रही है। नियमों की अनदेखी कर यहां औने-पौने दाम में जमीनें खरीद कर उसमें होटल-रिजॉर्ट बनाए जाते रहे हैं। पहाड़ से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर 24 दिसंबर को राजधानी देहरादून में भू कानून और मूल निवास स्वाभिमान रैली आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने खुद लोगों को इस रैली का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं ने सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग जोरशोर से उठाई थी।

अब लोकसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है। 24 दिसंबर को होने वाली रैली को लेकर प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी वीडियो संदेश जारी कर अपनी बात कही है। उनके साथ ही कई अन्य हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये मूल निवास स्वाभिमान रैली के समर्थन में प्रचार अभियान चलाए हुए हैं।

पूर्व सैनिक भी बनेंगे अभियान का हिस्‍सा

उत्तराखंड में एक बार फिर ऐसा सशक्त भू कानून बनाने की मांग की जा रही है, जिसमें इस बात का स्पष्ट प्रावधान हो कि उत्तराखंड की जमीनों पर यहां के मूल निवासियों के अधिकार सुनिश्चित और संरक्षित रहें। इस अभियान में इस बार पूर्व सैनिक भी भारी संख्या में अभियान का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रैली के जरिए प्रदेश में जल्द ही सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग करने की तैयारी ये लोग कर रहे हैं।

पिछला लेख उत्तराखंड में एस्मा लागू, 6 महीने तक राज्य कर्मियों के हड़ताल पर रोक
अगला लेख कोविड के नए वेरिएंट JN-1 को लेकर CM धामी अलर्ट, अधिकारियों को दिए निर्देश
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook